धर्म- समाज

सूरत : “मेरी माटी मेरा देश” की थीम पर होगा गणपति उत्सव-2023

800 से ज्यादा प्रतियोगी लेंगे हिस्सा, देशभर के अनेकों कलाकार देंगे प्रस्तुति

सूरत में अपने एक अलग पहचान बनाने वाला नंदीनी-1 गणपति उत्सव का शुभारंभ रविवार, 17 सितंबर को गणपति आगमन के साथ शुरू हो जायेगा। नंदीनी कल्चरल कमिटी द्वारा आयोजित गणपति उत्सव-2023 इस बार “मेरी माटी मेरा देश” की थीम पर मनाया जायेगा।

आयोजन में करीबन 800 बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष प्रतियोगी भाग लेंगे। आयोजन में सोसाइटी के 1 साल से लेकर 70 साल के लोगों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही देशभर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुति जाएगी।

वेसु स्थित नंदिनी-1 सोसायटी में आयोजित गणपति महोत्सव में फैशन शो, डांस, फैंसी ड्रेस सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में इस साल के कार्यक्रमों में अमिताभ बच्चन -राजेश खन्ना (डुप्लीकेट) की जुगलबंदी, वड़ोदरा से आये कलाकारों के द्वारा बलून डांस और राजस्थानी नृत्य, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सराहनीय रबर गर्ल के नाम से फेमस अन्वी जंजारूकिया तथा अन्य कलाकारों के द्वारा अलग अलग दिन प्रस्तुति दी जाएगी।

28 सितम्बर तक चलने वाले गणपति महोत्सव का समापन कवि सम्मलेन के साथ किया जायेगा, जिसमे देश के प्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर, हीरामणि वैष्णव, प्रिया खुशबू, अवनीश पाठक सूर्य और अकबर ताज प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रमों के दौरान शहर के अनेकों राजनीतिक, अधिकारिक, आद्यौगिक, सामजसेवी तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का सम्मान भी किया जायेगा। आयोजन का उद्देश्य त्यौहार को मानाने के साथ सभी निवासियों को एक धागे में पिरोना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button