
धर्म- समाज
वेसु जैन संघ में कल्पबोधश्रीजी महाराज के 300वें पारणा उत्सव का आरंभ
सूरत। वेसु जैन संघ के धानेरा आराधना भवन ने साध्वी कल्पबोधश्रीजी के 300वें अयम्बिल तपन ओली के अवसर पर भव्य उत्सव का आयोजन किया है। अशोक सागरसूरिजी की निश्रा में सागरचंद्रसागर सुरिजी के प्रेरक मार्गदर्शन से इस महोत्सव की शुरुआत 16 नवंबर से हुई है। आगमोद्धारक तपोनगरी के विशाल डोम में मेरूपर्वत की रचना 100+ 100+ 100 ऐसी 300वीं ओली के मेरुसमान तप को बता रहे हैं।
बुधवार को कुंभ स्थापनादी में विभिन्न पूजाएं की गईं और दोपहर में पूरे सूरत से 35 से अधिक महिलाओं की मंडली ने विभिन्न डिजाइनों में सांजी भेंट की। तप के गाने खूबसूरती से गाए गए। गुरुवार को 200 छाब ज्ञानदर्शन चारित्र के उपकरण की स्थापना कर विविध प्रकार के 200 तप किए जाएगे।