
धर्म- समाज
भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर निकली भव्यातिभव्य शोभायात्रा
सूरत। भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस पर श्री साधु मार्गी जैन संघ द्वारा भव्यातिभव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। जिसमें चारो संघ श्री आनंददायक वासुपूज्य स्वामी श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,श्री साधुमार्गी जैन संघ, श्री संभावनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट ने मिलकर प्रभात फेरी निकाली।
सुबह 8.15 बजे शोभायात्रा मरडिया भवन,महावीर भवन,समताभवन,रूपाली नहर,संभव नाथ मंदिर से आरडी हाईराइस के गली से होते हुवे समता भवन में समापन हुआ। रैली में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए।
शोभायात्रा में भगवान महावीर स्वामी के जयकारे के साथ बच्चो की रोचक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहे। समता भवन में गुरु भगवंतो के आशीर्वाद के बाद प्रवचन हुआ।जिसके बाद श्री संघ स्वामी वात्सल्य का लाभ लिया।