सूरत। धनावंशी स्वामी समाज सूरत आयोजित 8वें डीपीएल संस्करण का शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य स्पोंसर पुनिया परिवार व उप स्पोंसर मूंड परिवार रहा। जिसमें 9 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में बरौला आर्मी घंटेल विजेता रही एवं उप विजेता का खिताब बालाजी किंग्स 11 को मिला।
मैन ऑफ द मैच बालाजी किंग इलेवन के गोपाल स्वामी रहे। पर्पल कैप का खिताब दादाजी क्रिकेट क्लब के कप्तान पूनम स्वामी को और ऑरेंज कैप का पुरस्कार बालाजी किंग इलेवन के मनोहर स्वामी को मिला। 4 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान बजरंग स्वामी ने कोमेंटरी से दर्शकों का खूब मन मोहा।
समाज के अध्यक्ष रामनिवास पूनिया ने इस मौके पर स्पोंसर व भामाशाहों व बाहर से पधारे हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों का सम्मान किया। बधाई संदेश देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इस प्रकार के आयोजन से हम एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और आपसी प्रेम बढ़ता है। संगठन मजबूत होता है।