धर्म- समाज

गुज-राज महोत्सव सूरत-2025 नख़राली घूमर बैनर का हुआ विमोचन

गौ संत प्रकाशदास जी महाराज के कर कमलों से हुआ बैनर का विमोचन

सूरत – गुजराती मारवाड़ी समाज की सर्वमान्य संस्था 12,13 मार्च को फागोत्सव और 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस को गुज-राज महोत्सव के रूप में मनाएगी। जिसमें नखराळी घूमर कार्यक्रम का वर्ल्ड रिकार्ड किया जाना है। इस दोनों कार्यक्रम का बैनर का विमोचन राजस्थान युवा संघ कार्यकाल पर गौ संत और भजन सम्राट प्रकाश दास स्वामी के हाथों से किया गया।

संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि यह दोनों कार्यक्रम गोडादरा के मरुधर मैदान में होगें। गुज-राज महोत्सव में राजस्थानी संस्कृति के साथ नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए 11000 महिला शक्ति द्वारा घूमर नृत्य होगा जो की एक विश्व रिकॉर्ड होगा। इसके साथ साथ इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसके मारवाङी समाज के लाखों लोग शामिल होंगे।

इस दिन नवरात्रि का पहला दिन है, इसलिए इस दिन हजारों महिलाए माताजी की महाआरती एक साथ करेंगी। कल 23 को सुबह 12 बजे इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकारिणी की सीरवी समाज में एक बैठक रखी जा रही है। जिसमे सभी कार्यकारिणी, सलाहकार मंडल और जोन कमेटी उपस्थित रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button