आम आदमी पार्टी की सूरत की पूर्व सीट से चुनाव लड़ने वाली कंचन जरीवाला ने आज रहस्यमय परिस्थितियों में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सूरत के विधानसभा की 16 में से एक सीट पर आप को करारा झटका लगा है।
सूरत के पूर्व विधानसभा में मंगलवार को नामांकन पत्र के सत्यापन के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने पर्चा स्वीकृत किए जाने पर आपत्ति जताई थी। इस वजह से चुनाव अधिकारी ने दो-तीन घंटे की सुनवाई के बाद आखिरकार पर्चा मंजूर कर विवाद शांत कराया था।
भाजपा ‘आप’ से इतनी डरी हुई है की वो गुंडागर्दी पर आ गई है !सूरत ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हमारे कंचन जरिवाला के पीछे भाजपा वाले कुछ दिनो से पीछे पड़े हुए थे और आज वो ग़ायब है !माना जा रहा है की भाजपा के गुंडो ने उन्हें उठा ले गए है ! उनका परिवार भी ग़ायब है !भाजपा कितनी गिरेगी ?
— Isudan Gadhvi (@isudan_gadhvi) November 15, 2022
इस बीच आम आदमी पार्टी की ये प्रत्याशी कंचन जरीवाला आज सुबह से ही अपने परिवार के साथ गायब हो गए थे, जिसे लेकर आप के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने भी ट्वीट कर कहा कि सूरत पूर्व से आप की उम्मीदवार कंचन जरीवाला अपने परिवार के साथ गायब हो गई है।
इस मामले को लेकर पूर्व विधानसभा के अधिकारी से संपर्क करने पर पता चला कि आप की प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। कल गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख होने से और कोन उम्मीवारी वापस लेता है ? और आप उम्मीदवार ने किस कारणों से उम्मीदवारी वापस ली इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम है।