अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भाजपा ने और 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।बस कुछ ही दिन दूर है, ऐसे में गुजरात की जनता, भाजपा नेता और कार्यकर्ता यह जानने को उत्सुक थे कि भाजपा से कौन से उम्मीदवार खड़े होंगे।
सूरत जिले की चौरासी सीट पर आखिर जिस बात का कयास लगाया जा रहा था वही हुआ। झखना पटेल को टिकट ना देकर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल के करीबी माने जाने वाले संदीप देसाई को टिकट दिया गया है।
यह समीकरण इसलिए भी बदला है क्योंकि यह सीट काफी सुरक्षित मानी जाती है। दावा किया जाता है कि फिर से किसी भी जाति या उम्मीदवार को यदि खड़ा कर दिया जाए तो वह चुनाव नहीं हारता।
पहले बीजेपी ने भी अपने 160 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। आज 6 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
जिसमें खंभालिया से मुलु बेरा, कुतीयाना से ढेलिबेन ओडेदरा, धोराजी से सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के पूर्व चांसलर महेंद्र पाडलिया, भावनगर पूर्व से सेजल पड्या, डेडियापाड़ा से हितेश वसावा और चौरयासी सीट पर काफी कशमकश के बाद जखना पटेल का टिकट काटकर सीआर पाटील के करीबी माने जाने वाले जिला भाजपा के अध्यक्ष संदीप देसाई को टिकट दिया गया है।