![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG_20221201_093046.jpg)
गुजरात
गुजरात चुनाव : दूसरे चरण में पांच घंटे में हुआ 34.74 फीसदी मतदान, जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान
अब तक सबसे ज्यादा मतदान छोटा उदेपुर में और सबसे कम महीसागर में दर्ज
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर कुल दो करोड़ 51 लाख 58 हजार 730 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस प्रकार प्रदेश के कुल मतदाताओं की बात करें तो 4 करोड़ 91 लाख 35 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे चरण में 17 हजार 607 पुरुष व 664 महिला मतदाताओं के साथ 18 हजार 271 सेवा वोटर शामिल हैं।
इस जिले में 1 बजे तक इतना मतदान हुआ
अहमदाबाद 30.82
आणंद 37.06
अरवली 37.12
बनासकांठा 37.48
छोटा उदयपुर 38.18
दाहोद 34.46
गांधीनगर 36.49
खेडा 36.03
मेहसाणा 35.35
महीसागर 29.72
पंचमहल 37.09
पाटन 34.74
साबरकांठा 39.73
वडोदरा 34.07