
सूरत
सूरत : उधना में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी आग
उधना इलाके में एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आज तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे भगदड़ मच गई।
दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधना क्षेत्र के स्वामीनारायण मंदिर के पास हरिनगर के पास एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आज सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी।
जब इसकी जानकारी दुकान मालिकों व अन्य लोगों को हुई तो वहां अफरा तफरी मच गया। हालांकि वहां मौजूद लोग दुकान से कुछ सामान हटाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। दमकल विभाग को जब इसकी जानकारी हुई तो मजुरागेट और मान दरवाजा फायर स्टेशन का काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि आग लगने से कपड़े, एसी, वायरिंग, टेबल, कुर्सी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। दमकल अधिकारी कृष्णा मोड ने बताया कि इस घटना में किसी की भी हताहत होने की खबर नहीं है।