गुजरातसूरत

गुजरात चुनाव: सूरत की कतारगाम सीट से लड़ेंगे आप के गोपाल इटालिया

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गोपाल इटालिया और मनोज सोरठिया की विधानसभा सीट का ऐलान कर दिया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष और लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया सूरत की कतरगाम विधानसभा से और राज्य के महामंत्री मनोज सोरठिया करंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, मैं दोनों युवाओं को शुभकामनाएं देता हूं।

जानें कतारगाम विधानसभा सीट जातीवार समीकरण

पाटीदार 85726, प्रजापति 59168, कोली पटेल 15639, गुर्जर क्षत्रिय 6967, सुरती 15292, मुस्लिम 7040,एससी-एसटी 15984, पर प्रांतिय 34357, राजपूत अहीर 4120, ब्राह्मण जैन 5080, वंजारा 1012, रबारी भरवाड़ 2712 , 16557 अन्य

जानें करंज सीट पर जातिवार समीकरण

सौराष्ट्र पटेल 88,654, अहीर पंचोली14,000, पर प्रांतीय 14,000, कोली पटेल 5350, दलित1500, जैन 2500, आदिवासी 2100, बढ़ई 600 , भरवाड़- 1400, ब्राह्मण 4200, मुसलमान 3600, नाई 1200, लोहाना- सोनी 900, क्षत्रिय 800, देवीपूजक 250, अन्य 11,000, कुल 1,60,692

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button