आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गोपाल इटालिया और मनोज सोरठिया की विधानसभा सीट का ऐलान कर दिया है।
राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है। गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा श्री गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा से ओर प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएँ देता हूँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 9, 2022
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी है। गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष और लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया सूरत की कतरगाम विधानसभा से और राज्य के महामंत्री मनोज सोरठिया करंज विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, मैं दोनों युवाओं को शुभकामनाएं देता हूं।
जानें कतारगाम विधानसभा सीट जातीवार समीकरण
पाटीदार 85726, प्रजापति 59168, कोली पटेल 15639, गुर्जर क्षत्रिय 6967, सुरती 15292, मुस्लिम 7040,एससी-एसटी 15984, पर प्रांतिय 34357, राजपूत अहीर 4120, ब्राह्मण जैन 5080, वंजारा 1012, रबारी भरवाड़ 2712 , 16557 अन्य
जानें करंज सीट पर जातिवार समीकरण
सौराष्ट्र पटेल 88,654, अहीर पंचोली14,000, पर प्रांतीय 14,000, कोली पटेल 5350, दलित1500, जैन 2500, आदिवासी 2100, बढ़ई 600 , भरवाड़- 1400, ब्राह्मण 4200, मुसलमान 3600, नाई 1200, लोहाना- सोनी 900, क्षत्रिय 800, देवीपूजक 250, अन्य 11,000, कुल 1,60,692