
गुजरात के मेहसाणा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पूर्व सरपंच ने अपने भतीजे की शादी में नोटों की बारिश कर दी। पूर्व सरपंच करीम जादव ने अपने घर की छत पर खड़े होकर 100 और 500 रुपये के लाखों के नोट उड़ा दिए, जिन्हें लेने के लिए घर के नीचे भीड़ जमा हो गई। इस बीच कई लोगों के बीच नोट लेने को लेकर मारपीट हो गई। कहा जा रहा है कि, शादी के जश्न में पूरे गांव को शामिल करने के लिए करीम जादव और उनके परिवार के सदस्यों के साथ नोट बांट दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला केकरी तहसील के अंगोल गांव का है। पूर्व सरपंच करीमभाई दादूभाई जादव के भाई रसूलभाई के बेटे की शादी थी। इस शादी की खुशी में घर के लोगों ने अपने घर की छत पर खड़े होकर नोटों की बारिश की। जिस समय करीम जादव नोट उड़ा रहे थे, उनका भतीजा रजाक बारात लेकर गांव से जा रहा था, जबकि बैकग्राउंड में जोधा-अकबर फिल्म का अजीमो-शान शहंशाह गाना बज रहा था। हालांकि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
મહેસાણા: કડીના અગોલ ગામમાં પૂર્વ સરપંચના ભત્રીજાના લગ્નમાં 500 અને 100ની ચલણી નોટોનો કરાયો વરસાદ
વરઘોડામાં લોકોએ લાખો રૂપિયા ઉડાવ્યા
મકાનના ધાબે ચડી લોકો નાણાં ઉડાવતા જોવા મળ્યાં
500 રૂપિયાની નોટ પકડવા લોકોમાં પણ દોડધામ#ViralVideo #Gujarat #VibesofIndia pic.twitter.com/oAYPdVSKnL
— Vibes of India | ગુજરાતી (@VoI_Gujarati) February 18, 2023
100 और 500 रुपए के नोट उड़ाए
मिली जानकारी के अनुसार अगोल गांव के पूर्व सरपंच करीम जादव के भतीजे रज्जाक की शादी हुई थी।इसी बीच रजाक की शादी पूर्व सरपंच करीम ने धूमधाम से कर दी। जहां शादी के दूसरे दिन शाम को गांव में बारात निकाली गई, इस दौरान घर की छत से नोटों की बारिश हुई तो दूसरी तरफ 10 से 500 रुपये तक के नोट उडाए। इसी दौरान नीचे खड़े काफी संख्या में लोग नोट लेने के लिए आपस में भिड़ते नजर आए। जहां पैसे लेने के लिए कुछ लोगों में मारपीट भी हुई।