
सूरत।बिहार विकास परिषद एवं बिहार फाउंडेशन, गुजरात चैटर द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
सूरत। बिहार विकास परिषद्, सूरत एवं बिहार फाउंडेशन, गुजरात चैटर के संयुक्त तत्वावधान में होली स्नेह मिलन समारोह – 2025 का आयोजन 8 मार्च, 2025 दिन शनिवार को आयोजन किया गया। होली स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर गुजरात एवं बिहार के सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक समरसता की प्रस्तुति पर सभी बिहार विकार परिषद् के सभी आजीवन सदस्यों को सादर आमंत्रित किया गया। आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिषद की महिलाओ ने होली मिलन समारोह को उत्साह पूर्वक मनाया।
बिहार विकास परिषद् एवं बिहार फाउन्डेशन गुजरात चैप्टर द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन एवं बिहार स्थापना दिवस समारोह 8 मार्च शनिवार को सायं 7 बजे से रात्री 10 बजे तक स्थल एस.एम.सी. कम्युनिटी सेंटर में रामेश्वरम अपार्टमेंट के नजदीक एल पी सवानी गैस सर्किल के पीछे मनाया गया।
उपरोक्त होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सरुचि पारंपरिक भोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं उद्योगपति शामिल हुए।