आयकर रिटर्न की तारीख बढ़ने की उम्मीदों पर फिरा पानी,फिर भी उम्मीदे बरकरार
टैक्स कन्सल्टेंट नारायण शर्मा ने बताया कि फाइनेंसियल इयर्स 2021-22 आयकर रिटर्न भरने के लिए कुछ ही दिन बाकी रह गए है और ऐसे में पोट्रल का सर्वर डॉउन होने के कारण 26 एस, टीआईएस,एआईएस, डॉउनलोड करने में देरी होने से काफी समय लग रहा ऐसे में करदाताओं व कई सी ए एसोसिएशन की तरफ से सरकार से तारीख बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही है।
कारण की अभी तक 50 से 60 % ही रिटर्न फाइल हो पाए हैं।उधर आयकर के रेवन्यू सेकेट्री तरुण बजाज ने अपने ट्यूटर के ट्यूट से साफ कर दिया कि तारीख बढ़ाने की अभी तक कोई प्लान नही है और न ही करदाता इस उम्मीद में रहे अपना 31जुलाई 22 तक रिटर्न फाइल कर दे कारण की न तो आयकर के पोट्रल पर कोई समस्या न होने के कारण भारी संख्या में रिटर्न दाखिल हो रहे हैं जिनका आंकड़ा लगातार इनकम टैक्स की साइड पर अपडेट किये जा रहे है।
अब इन आंकड़ों व पोट्रल के लोड़ की वजह के कारण देखना होगा की आने वाले अंतिम समय मे करदाताओं के मन की बात सरकार सुनेगी जिससे करदाताओं को कुछ दिन ओर की राहत मिल सकेगी कारण की करदाताओं को अभी भी आयकर रिटर्न की तारीख बढ़ने की उम्मीद बरकरार है।