तलाक नहीं दे रही थी पत्नी तो पति ने हत्या की सुपारी दे दी, आर्मीमेन पति गिरफ्तार
दो शूटर्स की कबूलात के आधार पर खुली पति की पोल
अपने समाज में देखा होगा कि कुछ दंपत्ति विवाह के बंधन में बंधने के बाद दोनों के बीच मनमुटाव होने पर तलाक तक बात पहुंच जाती है। ऐसे में दोनों एकदूजे को तलाक भी दे देते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि एक एक के तलाक नहीं देने से परिवार में विवाद खड़ा हो जाता है। कई बार तो किसी की जान पर भी आ बनती है। ऐसा ही एक मामला सूरत में सामने आया है।
तलाक नहीं देने के साथ भरण पोषण के लिए रूपये मांगने वाली पत्नी की हत्या करने के लिए आर्मीमेन पति ने शूटर्स को 40 हजार रूपये में सुपारी दी थी। इस मामले में पहले पकड़े जा चुके दो शूटर्स की कबूलात के आधार पर आर्मीमेन के षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने नांदेड स्थित सीआरपीएफ केम्प में से विनोद मोरे को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्ताह पूर्व मानदरवाजा में बंबागेट के पीछे सी टेनामेंट निवासी 30 वर्षीय नंदाबेन विनोद मोरे पर टेनामेंट के बाहर ही बाइक पर आए दो युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। तीन गोलियां लगने के बावजूद बच गई महिला ने इसके पीछे आर्मीमेन पति का हाथ होने की आशंका जताई थी। इस संदर्भ में सलाबतपुरा पुलिस में मामला दर्ज हुआ था।
इस बीच क्राइम ब्रांच ने फायरिंग करने वाले शूटर रवि रघुनाथ येशे और नरेंद्र उर्फ मयूर रमेश जाधव को पकड़ा था। दोनों के पास से पिस्टल और दो कारतूस जब्त किए थे। दोनों शूटर्स ने मानदरवाजा पर फायरिंग के 15 दिन पहले बमरोली रोड पर भी नंदाबेन पर फायरिंग की थी। उस समय उन्हें पैर में गोली लगी थी। शूटर्से ने पुलिस समक्ष बयान दिया कि विनोद मोरे ने सुपारी दी थी।
शूटर्स के बयान के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड सीआरपीएफ केम्प में जाकर आर्मीमेन विनोद युवराज मोरे ( उम्र 35, मूल चहार्डी तहसील चोपडा जिला जलगांव ) को जरूरी कानूनरी प्रोसेस पूरी करके सूरत लेकर आए थे। मुख्य सूत्रधार विनोद को गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया। विनोद ने दोनो शूटर्स को सुपारी के रूपये गुगल पे से ट्रान्सफर किए थे। शूटर्स रवि येशे उसकी का गांव का रहनेवाला है।