सूरत

पीपलोद के व्यापारी को लगाया 28.35 लाख का चूना, ठगबाज के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज

राधारमण मार्केट के व्यापारी के साथ 2.85 लाख की धोखाधड़ी

सूरत। तमिलनाडू में से 1.80 करोड़ का कपड़ा का जत्था मंगवाकर परस्पर बेचने वाले राजस्थानी कपड़ा व्यापारी दिनेश जांगीड के खिलाफ एक ओर मामला दर्ज हुआ है। पीपलोद के व्यापारी को 28.35 लाख रूपये का चूना लगाने पर दिनेश जांगीड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परवत पाटिया डीजे पाइंट में रहनेवाला और मूल राजस्थान के जालोर जिला बागोडा तहसील के धुमिडया गांव का निवासी दिनेशकुमार अदराराम जांगीड खटोदरा में शिवानी एन्टरप्राइज के नाम से कपड़ा की दुकान चलाता है। उसने तमिलनाडू के कपड़ा व्यापारी से 1.80 करोड़ का कपड़ा का जत्था मंगवाकर परस्पर बेचकर फरार हो गया था। तमिलनाडू में नमक्कल जिले में दिनेश जांगीड के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। सलाबतपुरा पुलिस ने दिनेश जांगीड को पकड़कर तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया था। इस बीच दिनेश जांगीड के खिलाफ अब सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज हुआ है।

पीपलोद में देवदर्शन सोसायटी निवासी राहुल चंद्रकांत सिंगापुरी उमरवाडा, कोयली खाडी के पास महालक्ष्मी फेब और जलाराम टेक्ष फेब के नाम से कपड़ा का बिजनेस करते है। उनके पास से 28.35 लाख का माल उधार में खरीदने के बाद पेमेंट के लिए आनाकानी की थी। सलाबतपुरा पुलिस ने दिनेश जांगीड और दलाल भरत टालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

राधारमण मार्केट के व्यापारी के साथ 2.85 लाख की धोखाधड़ी

मूल पंजाब अमृतसर के निवासी और आभवा में नंदनवन अपार्टमेंट में रहनेवाले अंकित बंसल राधारमण मार्केट में साड़ी का बिजनेस करते है। पूणा पुलिस में उन्होंने दलाल हार्दिक उर्फ एच के और व्यापारी जयंती भगवान सूतरिया (निवासी स्वीट होम रेसीडेंसी अमरोली ) के खिलाफ 2.85 लाख रूपये का माल लेकर दुकान बंद करने पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button