सूरत। आज 4 जनवरी बुधवार को शाम 4:00 बजे रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट के बोर्ड रूम में साकेत द्वारा गारमेंट: कैसे करें नई पहल पर विषय पर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सीएमएआई के नवीन जी एवं अजय भट्टाचार्य मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुकुल मार्केट अध्यक्ष श्रवण मेगोतीया ने की एवं संचालन अशोक सिंघल ने किया। साकेत के संतोष माखरिया ने साकेत ग्रुप का परिचय दिया।
साकेत के फाउंडर सांवर प्रसाद बुधिया ने कहा कि गारमेंट के क्षेत्र में सूरत में अपार संभावनाएं हैं, बस हमें इसमें जुड़ने की पहल करनी है। सीएमएआई के नवीन ने गारमेंट सेक्टर के उत्पादन के विषय में विस्तार से समझाया और सीएमएआई गारमेंट्स सेक्टर के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग के साथ-साथ क्या-क्या करती है विस्तार से बताया। सूरत के युवा उद्यमी डॉक्टर किशन अग्रवाल ने भी गारमेंट के विषय में अपनी बातें रखी। मीटिंग में विक्रम सिंह शेखावत, सारंग जालान, सूरज जालान के अलावा काफी युवा वर्ग के व्यापारी उपस्थित रहे।