धर्म- समाज

विश्व जागृति मिशन संचालित बालाश्रम (अनाथाश्रम) में पर्यवेक्षक आचार्य रामकुमार पाठक एवं बच्चों का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया

सूरत। विश्व जागृति मिशन बालाश्रम (अनाथाश्रम) में प्रत्येक बच्चों का जन्म दिन अलग-अलग होने से किसी का तो जन्म दिन मनाया जाता था तो किसी का जन्म दिन भूल जाते थे। जिन बच्चों का जन्म दिन नहीं मनाया जाता था तो उनमें मायूसी देखी जाती थी। इसलिए विगत कुछ वर्षों से मंडल बालाश्रम के पर्यवेक्षक आचार्य रामकुमार पाठक के जन्म दिन 1 जनवरी को ही सभी बच्चों का जन्म दिन मनाता है।

इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाश्रम के बच्चों का एवं आचार्य जी का जन्मदिन 1 जनवरी 2023 रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मेयर डॉक्टर जगदीश पटेल, सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन निमिषा पटेल, सीडब्ल्यूसी की सदस्या अलका भट्ट, कार्यक्रम की संयोजिका चंद्रकला बियानी (दादी मां), संस्था के प्रमुख गोविंद डांगरा सहित पूरी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

रविवार को सायं 6 बजे बालाश्रम प्रांगण वेसू में यज्ञ के साथ जन्मदिन समारोह प्रांरभ हुआ। जिसमें सभी बच्चों एवं अतिथियों ने आहूतियां डाली। इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हुआ। तत्पश्चात जादूगर के कार्यक्रम हुए, बच्चों के विविध गेम्स खेलाए गये। इसके बाद वैदिक परंपरा के अनुसार स्वस्तिवाचन एवं आशीर्वचन वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा किया गया। इस दौरान बच्चों के लिए दिल्ली के चाट, पानी-पुरी, मंचूरियन, नूडल्स, रसगुल्ले सहित खाने-पीने के विविध आइटम्स का सभी ने रसास्वादन किया। सभी बच्चों के अलग-अलग केक काटेंगे और सभी ने प्रसाद (भोजन) ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है कि विश्व जागृति मिशन बालाश्रम (अनाथाश्रम) वेसू में माता-पिता की छत्र छाया खोने वाले अथवा माता-पिता किसी एक की अनुपस्थिति में अभावग्रस्त बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। 18 वर्षों तक पूर्णतः शिक्षा के साथ सामाजिक, धार्मिक एवं अध्यात्मिक ज्ञान से युक्त बच्चे समाज की मुख्य धारा में पुनर्स्थापित होकर जीवन यापन करते हैं। अब तक अनेक बच्चे योग्य बनकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button