
खेल
नेशनल कराटे चेम्पियनशीप में कु. शितल कुलकर्णी ने जीता गोल्ड मेडल
सूरत की शितल के अलावा रिया सोनवणे ने भी जीता गोल्ड मेडल
सूरत। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 2 दिसंबर को ऑल इंडिया इन्टर जोन और नेशनल कराटे चेम्पियनशीप हुई। जिसमें सूरत की कराटे गर्ल शितल कुलकर्णी ने अपनी केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। उसे कोच कृणाल सूरती द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता में इससे पहले भी शितल कुलकर्णी को मेडल जीतने के बाद साउथ अफ्रिका के डरबन में 9 वीं कोमन वेल्थ गेम में हिस्सा लेने का मौका मिला था। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हांसिल किया था।
उसे शिहान जीतेन्द्र सूरती सर और देवेन्द्र सूरती सर द्वारा मार्गदर्शन किया गया था। दिल्ली में गुजरात कराटे फेडरेशन के प्रमुख कल्पेश मकवाणा द्वारा शितल को प्रोत्साहित किया और उनके ग्रुप ने बधाई दी। साथ ही साथ प्रतियोगिता में सूरत की रिया सोनवणे ने भी गोल्ड जीता। काव्या नायक को ब्रॉन्ज मेडल जीता।