भारत के इस राज्य में 7 दिन में बिक गई 624 करोड़ की शराब, जानिए इसे खरीदने के लिए क्यों हुई थी जद्दोजहद?
भारत के एक राज्य में लोगों ने महज एक हफ्ते में 624 करोड़ रुपये की शराब खरीदने का रिकॉर्ड बनाया है। यह रिकॉर्ड केरल राज्य में हुआ। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक यह खरीदारी ओणम त्योहार के मौके पर की गई है। लोग शराब खरीदने के लिए तड़प रहे थे। हालांकि शराब के दाम बढ़े, लेकिन इसका खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा।
यह जानकारी स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन के हवाले से दी गई है। पिछले साल 2021 के मुकाबले 85 करोड़ रुपये की शराब ज्यादा बिकी। मिली जानकारी के अनुसार ओणम का पारंपरिक पर्व 4 साल बाद पहली बार मनाया जा रहा है। 2018 से 2021 तक बाढ़, तूफान और कोरोना महामारी के कारण लोग उत्साह के साथ त्योहार नहीं मना सके।
कोरोना महामारी के कारण 2020 और 2021 में शराब की दुकानें नहीं खुली थीं। इस वर्ष दुविधा नहीं होने के कारण लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि उत्साह के चलते शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है।