किरण अस्पताल के फेज 2 का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी को
सूरत। किरण अस्पताल के प्रथम फेज का ओपनिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया था। वहीं अब फेज 2 का ओपनिंग 22 जनवरी 2023 को रक्तदाताओं के हाथों किया जाएगा। किरण अस्पताल के चेयरमेन मथुरभाई सवाणी ने बताया कि किरण अस्पताल का हेतु देश के लोगों को अच्छा इलाज करना है। पिछले छह साल में 21 लाख से ज्यादा मरीजों ने किरण अस्पताल की सेवा का लाभ लिया। अस्पताल की 550 बेड की व्यवस्था अब कम पड़ने लगी है। जिससे 350 बेड बढ़ाकर 900 बेड की व्यवस्था की जाएगी। किरण अस्पताल के 43 विभाग जटील से जटील बीमारी का इलाज करने में सक्षम है।
जिन रक्तदाओं के हाथों से उद्घाटन किया जाना है उनका चयन के लिए रक्तदाता ने दो से ज्यादा बार रक्तदान किया होना चाहिए और 15 जनवरी 2023 तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट किरण अस्पताल डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन किए गए रक्तदाओं का ड्रॉ किया जाएगा। जिसमें से 3 व्यक्ति और 3 महिलाओं का नाम सिलेक्ट किया जाएगा। सिलेक्ट किए गए रक्तदाताओं के हाथों अस्पताल के फेज 2 का ओपनिंग किया जाएगा।