इंडिया अलायंस ने बनाई 13 सदस्यीय समन्वय समिति, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ का नया नारा
मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी महागठबंधन की आज मुंबई में तीसरी बैठक हुई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी महागठबंधन के संयोजक और लोगो को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल मुंबई में बैठक कर रहे हैं। लगातार दूसरे दिन हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। 13 सदस्यों वाली एक समन्वय समिति बनाने की घोषणा की गई है। हालांकि, संयोजक को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
किसको मिली जगह?
मुंबई में चल रही बैठक में इंडिया गठबंधन ने समन्वय समिति की घोषणा कर दी है। इस 13 सदस्यीय समन्वय समिति में संजय राउत, स्टालिन, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, डी. राजा, उमर अब्दुल्ला, शरद पवार, के.सी. वेणुगोपाल, तेजस्वी यादव को भी जगह मिली है। अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, हेमंत सोरेन को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
बैठक में ये तीन प्रस्ताव पारित किये गये
1. बैठक में विपक्षी दलों ने अगला लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लिया। विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे के मुद्दे पर जल्द ही चर्चा शुरू की जाएगी और एक-दूसरे के साथ सहयोग की भावना अपनाकर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाएगा।
2. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विपक्षी दल जन सरोकार और महत्व के मुद्दों पर जल्द से जल्द देश के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक रैलियां करेंगी।
3. इंडिया अलायंस के नेताओं ने जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों को विभिन्न भाषाओं में समन्वयित करने का संकल्प लिया।