सूरत के व्यापारियों की पहल : अब बुर्जुंगों के लिए शुरू करेंगे समाधान केंद्र
रघुकुल समाधान कमिटी में लिया गया फैसला
सूरत। कपड़ा कारोबारियों द्वारा अब व्यापारिक समस्याओं के साथ साथ निसहाय एवम बुजर्ग मां बाप की सेवा के लिए भी सेवा समाधान केंद्र शुरू करने का फैसला लिया गया है। जिसमे की बुढ़े मां बाप किसी भी समस्या के कारण से पारिवारिक सहायता न मिलने पर आपने जीवन व्यापान के लिए असमर्थ हो जाते हैं। कोई भी कानूनी अड़चन आने पर उनकी समस्या का समाधान नही हो पाता हैं और उनको सामाजिक वा आर्थिक सहायता न मिलने पे लाचार हो जाते। इसके लिए रघुकुल समाधान केंद्र के द्वारा आर्थिक सहायता का प्रबंध किया जाएगा।
व्यापारियों की अर्जियां हुई प्राप्त
इसके साथ ही आज एक एजेंट के खिलाफ 10 पार्टी ने 2 करोड़ 95 लाख के केस की अर्जी दी और इसके साथ ही और भी व्यापारी की अर्जी प्राप्त हुई। पिछले हफ्ते के समाधान में 18,00,495 रूपय का समाधान किया गया। आज मीटिंग के द्वारां 9 एडवोकेट का पैनल उपस्थिति रहे। जिसमें की समाधान कमिटी के राजीव ओमर, रघुकुल के महामंत्री अशोक सिंघल और 9 एडवोकेट का पैनल में एडवकेट सचिन घुगे और एडवोकेट राकेश मौर्य और एडवोकेट गीता सोलंकी, एडवोकेट पार्थ देवरा एडवोकेट किंजल पटेल, एडवोकेट मेख शाह उपस्थित थे।