
इस्पांयर अवार्डस – मानक पुरस्कार में श्री राम गणेश गडकरी शाला क्रमांक 243 के पांच प्रोजेकट का चयन
सूरत। इस्पांयर अवार्डस – मानक पुरस्कार योजना के अंतर्गत देशभर के सरकारी स्कूलों के छात्रों को रचनात्मक एवं प्रौद्योगिकी आधारीत आइडिया एवं नवाचारों को नामांकन किया जाता है । उनमें से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिस्ठान भारत के सहयोग से सर्वश्रेष्ठ नये विचार एवं आइडिया का चयन किया जाता है । चयनित प्रत्येक छात्रो को 10 हजार रुपये की सहायता राशी दी जाती है ,ताकि प्रतिभागी अपने विचार का प्रोटोटाइप या नमूना तैयार कर सके । तैयार किया गया प्रोटोटाइप या नमूना को जिला ,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रदर्शन तथा प्रतियोगिता में सहभागी होना पडता है ।
जिसके तहत लिंबायत स्थित श्री राम गणेश गडकरी शाला क्रमांक 243 द्वारा पांच आइडिया का चयन हुआ है । जिसमें मंयक संतोष वखारे (चुंबकिय स्ट्रेचरयुक्त एम्बुलेंस),गौरव कैलास सोनी (दुहेरी पंखा),भावेश छोटु मराठे (हाथ से चलाने वाली वोशिंग मशीन्),क्रिष्णा राजा शिंदे (प्रदुषणरहित मूर्तिविसर्जन),मोहित संजय पवार(दिव्यांगों के लिए भोजन साधन) छात्रों के विचार एवं आइडिया का चयन किया गया है ।
सभी छात्रो को शिक्षक धर्मेश प्रजापति द्वारा मार्गदर्शन दिया गया था । चयनित छात्र एवं मार्गदर्शक शिक्षक धर्मेश प्रजापति को यु.आर.सी. समंवयक डो दिनेश वाघ ,सी.आर.सी. समंवयक पंकज महाले तथा मुख्य शिक्षक किशोर वाघ के साथ –साथ शाला परिवार ने भी बहुत बहुत बधाई भेजी है । तथा सितम्बर माह में होने वाले जिला स्तरीय प्रदर्शन तथा प्रतियोगिता में सहभागी होने के लिए शुभेच्छा भी दी हैं।