प्रादेशिक

गोगुन्दा पुलिस ने गोगुन्दा मुख्य बाजार में किराना की दुकान में चोरी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा

उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर जिले के गोगुन्दा में एक किराने के दुकान में चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों सिलसिलेवार चोरियों को अंजाम दिया था। थानाधिकारी कमलेंद्रसिंह ने बताया कि पिछले दिनों एक किराने की दुकान में चोरी की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस तलाश में जुट गई थी। गोगुंदा सदर बाजार में एक किराना की दुकान में हाथ साफ कर भागते फिरते बदमाशो को पकड़ा है ।

गोगुन्दा निवासी किराना व्यापारी धीरज पुत्र गोतमकुमार सिंघवी ने जुलाई में गोगुन्दा थाने में चोरी की रिपोर्ट पेश की गई थी। चोरो ने रात को शटर तोड़कर शटर को ऊपर करके दुकान में रखा परचूनी सामान बीड़ी,सिगरेट एवं खाद्य सामग्री सहित गल्ले में रखे हुए नगदी चुरा कर फरार हो गए। उसके पूर्व दो आरोपी को गोगुन्दा ने पुलिस गिरफ्तार कर नामजद किया ।उसके बाद दो चोरो की तलाश में थी।

आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वॉच रखी । खबर मिली थी कि रक्षाबंधन के बाद गांव दोनॉ चोर गांव में आए है। पुलिस ने निगरानी रखकर थानाधिकारी कमलेंद्रसिंह की गठित टीम ने धरदबोचा। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर आई। जिसमे लोगर पिता कुशाल गमेती एवं कालू पिता भजा गमेती निवासी खेरो का वास को गिरफ्तार किया। आरोपियों से माल की रिकवरी की गई है । इस दौरान एएसआई रणजीतसिंह,हेड कॉन्स्टेबल राजेंदसिह, कांस्टेबल ओम प्रकाश,और शिवराज ने आरोपी को पकड़ने में भूमिका निभाई ।विशेष तौर पर ओमप्रकाश की भूमिका सराहनीय रही।

उल्लेखनीय है कि गोगुन्दा में चोरी की घटना हुई है,लेकिन गोगुन्दा की जांबाज पुलिस और थानाधिकारी के निर्देशन पर सराहनीय कार्य किया है। पुलिस बदमाशो तक पहुँचने मे कामयाबी हासिल की है। कमलेंद्रसिंह सोलंकी के निर्देशन में पुलिस ने बेहतर कर आरोपियों तक पहुंची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button