
अचानक हदयघात से होनेवाले मृत्यु विषय पर सेमिनार 8 अक्टूबर को
जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद एवं श्री माहेश्वरी भवन समिति सूरत द्वारा 36 वां हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन
सूरत। जीवन आदर्श उत्कर्ष परिषद एवं श्री माहेश्वरी भवन समिति सूरत द्वारा नि:शुल्क 36 वां हेल्थ अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन रविवार 8 अक्टूबर 2023 को सुबह 10:30 बजे सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन, कृष्णकुंज हॉल में होगा। जिसमें सूरत के जाने माने हदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व वसावडा लोगों को अचानक हदयघात से मृत्यु…. क्या हम कुछ कर सकते है। एससीडी क्या है?, सामान्य कारण क्या है.. जोखिम में कौन है? क्या एससीडी पूर्वानुमानित है, चेतावनी लक्षण क्या हैं, यदि कोई हो ? सीपीआर क्या है, किसी संदिग्ध एससीडी घटना में मदद कैसे करें ? क्या जिम जाना अपने आप में जोखिम है? कोविड 19 लहरें और टीकाकरण कितने जिम्मेदार है? इस विषय पर मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीकांत मूंदड़ा, बिनय अग्रवाल, निर्मलेश आर्य, अतुल बागड़, घनश्याम चांडक और सुरेश तोषनीवाल मेहनत कर रहे है। सेमिनार में आनेवाले लोगों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।