लाइफस्टाइलशिक्षा-रोजगार

एसजीसीसीआई के गार्मेन्ट एक्सपो में IDT द्वारा किड्स फैशन शो का आयोजन

सूरत। एसजीसीसीआई द्वारा सरसाणा स्थित प्लेटेनियम हॉल में 27-28 दिसंबर 2023 को गार्मेन्ट एक्सपो और गार्मेन्ट कॉन्कलेव का आयोजन किया है जिसमें किडस फैशन शो के लिए सूरत के आईडीटी के छात्रों को शो केस करने का मौक दिया गया है।

किड्स फैशन शो के बारे में आईडीटी के संस्थापक अनुपम गोयल द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि 28 दिसंबर को दोपहर 3 से 5 के दौरान प्लेटेनियम हॉल में किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो मे चार अलग अलग थिमे है। इस शो का उदेश्य सूरत में जिस तेजी से गारमेन्ट इंडस्ट्रीज बढ रही है। उसमें किड्स गार्मेन्ट वियर का बहुत बडा स्कोप है। उसके लिए आईडीटी के छात्रों ने चार विभिन्न थीमों पर गारमेन्ट बनाए है। और जिसकों हम सूरत इंडस्ट्री के माध्यम से कमर्शियल करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए एसजीसीसीआई ने अपने प्लेटफोर्म पर आईडीटी के बच्चों ने जो डिझाईन किया उसे शो केस करने का मौक दिया।

पहला थिम सस्टेनेबल चेक है। जिसमें सौ प्रतिशत इको फ्रेन्डली क्लोथिंग, सस्टेनेबल फेब्रिक्स, सस्टेनेबल वेजिटेबल डाईज का उपयोग किया है। हमने आनेवाले समय में जो एक्सपोर्ट होना है उस पर अधिक फोकस किया है। बाहर की सरकार सस्टेनेबल गार्मेन्ट को ही एक्सपोर्ट करना चाहेंगें । जिससे हमारे पर्यावरण को हानी न उसे विशेष ध्यान में रखते हुए गार्मेन्ट बनाए है।

एक थिम के माध्यम में हमारे पांच तत्व होते है पृथ्वि के उसे शो केज किया गया है एलिमेन्ट ऑफ अर्थ एक थिम बहुत ही रोचक है ब्लायंट बच्चो की भाषा होती है ब्रेईल उसे उपयोग करके ब्रेईल को फेशन के साथ शामिल कर स्टोर ऑफ माय लाईफ थिम बनाई है। एक बेहरीज थिम पर आधारीत है।

सूरत बहुत तेजी से गार्मेन्टींग में आगे बड़ रहा हा है। यहा पर सेम्पलींग डिजाईनिंग प्रोपर हुई तो हम विश्व में अपनी बहुत बड़ी पहचान बनाने में सफल रहेंगे। एसजीसीसीआई गार्मेन्ट कोन्कलेव प्लेटिनियम हॉल सरसाना में कर रहा है उसके अंतर्गत उन्होने आईडीटी संस्था के छात्रों कोअपनी ‌क्रिएटीवीटी दिखाने का मौक दिया गया। इसमें छात्रों के द्वारा किड्स के गार्मेन्ट बनाए गए। जिसमें छात्रों के द्वारा चार विभिन्न थिमों पर काम किया गया।

जिसमें पिछले 45 दिनों की छात्रों कडी महेनत थी। डिजाईन कोई भी बनता है उसकी कन्सेप्ट, डिजाईनींग मुडबोर्ड, थिमबोर्ड जैसी अलग अलग तरीके से तैयार करके उसका गार्मेन्ट बनाया गया। ऐसे शो के माध्यम से हम लोग सूरत के गार्मेन्ट इंडस्ट्री को डिजाईनिंग सबसे बडी जरूरत है उसे फुल फिल करने में सफल होते है। इसका कई इंडस्ट्री के माध्यम से कोमर्शियल प्रोडक्शन किया जायेगा। सूरत के जो बच्चे है उनको मोडल बनने का मौक मिलेगा। किड्स गार्मेन्ट बनेंगे तो उसका किड्स फोटोशूट होगा। तो बच्चो को बहुत अच्छा केरियर मिलेगा। छोटे बच्चों के मोडल बनकर फोटो शूट में आने का और वोक करने का मौक मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button