
जानिए सूरत में आज से कौनसे केंद्रों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी वैक्सीन
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार की ओर से वैक्सीनेशन अभियान तेज किया गया है। लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता दिखायी दे रही है। वैक्सीनेशन सेन्टर पर लगी कतारे लग रही है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से 45+ से अधिक उम्र के लोगों और कई अन्य फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ स्वास्थ्य वर्कर का दूसरा डोज का समय हो चुका है। ऐसे में सूरत महानगरपालिका की ओर से इन लोगों को वैक्सीन का जत्था की व्यवस्था की गई है। जिससे अब लोगों को टीका लगाने में आसानी होगी।

सूरत महानगरपालिका की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में करीबन 50 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। मनपा प्रशासन ने 45+ आयु और फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी की है। जहां लोग अपाइमेंट लेकर टीका लगा सकते है।

वैक्सीन के लिए सरकार के पोर्टल www.cowin.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं और सूरत महानगरपालिका के निम्नलिखित टीकाकरण केंद्रों पर जा सकते हैं और वैक्सीन ले सकते हैं।

गौरतलब है कि 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण केंद्र की अपाइमेंट लेना अनिवार्य है और जिस स्थल पर अपाइमेंट ली हो उसी टीकारण केंद्र पर जाना होगा।



