लाला लाजपत राय की 159वी जन्म जयंती मनाई
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला इकाई सूरत द्वारा आयोजन
सूरत। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला इकाई सूरत द्वारा देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अमर शहीद मां भारती के वीर सपूत अग्ररत्न लाला लाजपत राय की 159वी जन्म जयंती महोत्सव वेसू केनाल रोड़ ट्रेक पर सुबह 8 बजे से मनाया गया।
जन्म जयंती उत्सव का शुभारंभ अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका, महिला ईकाई की सलाहकार सोनल जैन, महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, महामंत्री कविता अग्रवाल कोषाध्यक्ष शैलजा संघई, विमल सोनी, स्वाति सराफ, आनंद संघई, विमल अग्रवाल, शंकर लाल गोयल ,उमेश पटवारी, वर्षा सोनी, राणा सांगा शाखा के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने कहा की अग्रवाल संगठन अग्र समाज के महापुरुषों की जयंती पर्व समय समय पर मनाते हुए भावी पीढ़ी में संस्कार सिंचन का कार्य कर रहा है।
इसी क्रम में लाला लाजपतराय जयंती पर बोलते हुए उन्होने कहा की देश के स्वतंत्रता संग्राम मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले लाल बाल पाल तिकड़ी में से एक लाला लाजपतराय थे। उन्होने साइमन कमीशन का विरोध करते हुए संपूर्ण स्वराज के पक्षधर रहे। शेर ए पंजाब, पंजाब केसरी के नाम से मशहूर लाला लाजपतराय ने पंजाब नेशनल बैंक, लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना की।
इस अवसर पर राष्ट्रिय कवियत्री सोनल जैन एवं भजन गायिका वर्षा सोनी ने अपनी ओजस्वी प्रस्तुति से देशभक्ति का संचार किया। समारोह में काफ़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।