
माँ पार्वती ब्लेसर्स ने जीता अग्रवाल प्रगति क्रिकेट लीग
अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट का आयोजन
सूरत। अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रगति क्रिकेट लीग (APCL) का फाइनल मैच शनिवार को पिपलोद स्थित लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में देर रात खेला गया।
फाइनल मैच में माँ पार्वती ब्लेसर्स ने अच्छा खेल दिखते हुए ट्रॉफी अपने नाम की एवं सरस्वती स्ट्राइकर्स उपविजेता बनी लीग में बेस्ट बॉलर तन्मय गर्ग, बेस्ट बैट्समेन संदीप जिंदल, एवं मैन ऑफ़ दी सीरीज विनीत बंसल बने एवम् फाइनल मैच में प्रियांश नांगलिया मैन ऑफ़ दी मैच बने।
फाइनल मैच के पूर्व आयोजित सम्मान समारोह में ट्रस्ट द्वारा स्पॉन्सर्स का सम्मान किया गया, जिसमें वन एवं पर्यायवरण मंत्री मुकेश पटेल, विधायक संदीप देसाई एवं मनुभाई पटेल उपस्थित रहें।
सीजनबाल द्वारा खेले गए इस टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार को हुई एवं लीग में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी टीम एवं खिलाड़ियो ने उमदा खेल एवं अनुशासन भाव का प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान समस्त समाज से पूरे सात दिनों तक दर्शको की भारी उपस्थिति दर्ज हुई।
टूर्नामेंट समापन उपरांत आयोजित अवार्ड सेरेमनी में ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, लीग के मुख्य स्पॉंसर गोपाल सरावगी सहित अन्य वरिष्ठों द्वारा टूर्नामेंट ट्राफी व अन्य पुरस्कार वितरित किए गए।
इस मौके पर ट्रस्ट की युवा विंग के अध्यक्ष अंकुर बिजाका, प्रदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विवेक गाड़िया सहित अनेकों युवा सदस्य उपस्थित रहें।