माँ शाकम्बरी मंगल पाठ एवं विशाल भजन संध्या रविवार को
माँ शाकमबरी सेवा समिति का 12 वार्षिक उत्सव
सूरत। माँ शाकंबरी सेवा समिति द्वारा 12 वें वार्षिक महोत्सव के रूप में माँ शाकम्बरी मंगल पाठ एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन रविवार को किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष जीतू चिरानिया ने बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान मंगल पाठ एवं भजन संध्या, मैया जी का खज़ाना सहित अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे।
इस अवसर पर माँ शाकम्बरी माता जी का नयनाविराम , अलौकिक दरबार ,श्रृंगार कोलकाता से आये कलाकारो द्वारा सजाया जायेगा। संयोजक पवन गुप्ता , दीपक चूड़ीवाल, संजय नानपारावाले ने बताया कि शृंगित दरबार के समक्ष दोपहर 2:15 बजे कार्यकम के यजमानश्री द्वारा अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जायेगी, ततपश्चात मंगल पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।
सचिव अजय बिरोलिया , कोषाध्यक्ष सुशिल जयकिशनका ने बताया कि कोलकाता के सौरभ मधुकर मंगल पाठ एवं वर्षा सोनी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। ललित मित्तल ने बतया कि इस अवसर पर मैया जी खज़ाना (लकी ड्रा ) का आयोजन भी होगा।
समिति के उपाध्यक्ष महेश खेतान ने बताया कि मुख्य अतिथि विमल चिरानिया , अतिथि विशेष रामावतार चौधरी एवं अजय बिरोलिया नृत्य नाटिका के,सत्यनारयण अग्रवाल श्रृंगार के, राजकुमार चिरानिया गजरा के, सुजीत सिंघानिया चुनरी के, मुरारी बिरोलिया निशान के, एवं सौरभ बंसल , राजीव धानुका भंडारा के यजमान होंगे सभी भक्तो के लिये महाप्रसाद रखा गया है।