महापर्व छठ: आज अस्ताचल, कल उदयीमान सूर्य को व्रती देंगी अर्घ्य
छठ मैया की पूजा-अर्चना के लिए तापी के घाट, तालाब रोशनी से सजे
सूरत। चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन आज गुरुवार को को व्रती निर्जला उपवास रह कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य की पूजा अर्चना के साथ ही महापर्व संपन्न हो जाएगा। व्रतियों व श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तापी घाट व डिंडोली श्री छठ सरोवर सहित शहर के विविध क्षेत्रों में तालाब और कृत्रिम तालाब सजाकर कर तैयार हैं।
श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा को लेकर उत्साहित हैं। घाटों तक पहुंचने व भगवान भास्कर की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए रोशनी के साथ-साथ सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध आयोजकों द्वारा किए गए हैं। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ-साथ प्रशासन भी सक्रिय है।
बिहार विकास मंडल द्वारा वियर कम कॉजवे पर छठ पूजा
बिहार विकास मंडल द्वारा वियर कम कॉजवे तापी नदी किनारे छठ घाट मंदिर का रंगरण कार्यक्रम पंडाल को सजाया गया आज शाम को गन्ने की रस की खीर दूधी का सब्जी पूजा पाठ करके करना किया जाएगा फिर इसके बाद 36 घंटे के उपवास शुरू होगा। अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद यादव, दीनानाथ चौरसिया, नंदकुमार पंडित, बांके बिहारी सिंह, उदय प्रकाश यादव, ओम प्रकाश यादव छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं।
बिहार विकास परिषद द्वारा छठ पूजा का आयोजन
तापी आरती घाट, डभोली घाट और वेडरोड में छठ पूजा की तैयारी की बिहार विकास परिषद द्वारा जहांगीरपुरा इस्कान मंदिर के पास तापी आरती छठ घाट एवं डाभोली छठ घाट, वेड रोड में छठ पूजा का आयोजन कर रही है। गुरुवार को डूबते सूर्य (संध्या अर्घ्य और शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा।
इस वर्ष भारी संख्या में छठवर्ती और उनके परिजन के पहुंचने की संभावना को देखते हुए परिषद के पदाधिकारी गण और कार्यकर्ताओं ने घाट पर लाइट की व्यवस्था, पानी में प्लेटफॉर्म और स्थाई तौर पर शौचालय की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु बार बार छठ पूजा स्थल का दौरा कर रहे है। आज खरना पूजा के साथ दूसरे दिन का छठ महापर्व सम्पन्न हुआ, परिषद की महिलाएं छठ माता के प्रसाद ठेकुआ बना रही है।