महाशिवपुराण कथा -षष्ट दिवस पर उमड़ी भक्तों की भीड़
सूरत। मेवाड़ माहेश्वरी समाज एवं श्री माहेश्वरी सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया पर आयोजित की जा रही महाशिवपुराण कथा स्थल पर आज भक्तों को व्यासपीठ से भरत किशोर जी महाराज ने अपनी कथा का प्रारंभ सुन्दर काण्ड की चौपाई के साथ किया। महाराज जी ने बताया की हनुमान जी भगवान शंकर के ही अवतार है। जिस प्रकार भगवान शिव के आंसुओ से रुद्राक्ष की उत्पति हुई उसी प्रकार से मां पार्वती के पसीने से विल्वपत्र की उत्पति हुई।
आयोजन समिति के कन्हैयालाल कल ने बताया कि महाराज जी द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का वर्णन करते हुए आज तीसरे ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर एवं ममलेश्वर, केदारेश्वर,भीमाशंकर, विश्वेश्वर { विश्वनाथ } ,त्रयम्बकेश्वर, वैधनाथ के ज्योतिर्लिंगों के साथ आज की कथा का विश्राम किया।
आज की कथा में सूरत जिला माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष राम सहाय सोनी, गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश देवपुरा एवं अड़ाजन घुड़दौड़ रोड़ माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी ने उपस्थित होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।