
800 वनवासी परिवारों को महावीर इंटरनेशनल शाखा ने सेवा किट वितरित किए
सूरत। शहर की महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा रविवार 4 जनवरी को गांव पिपरोल, तालुका धरमपुर, जिला वलसाड में आयोजित जंगल कैम्प सम्पन्न हुआ। इस कैम्प के अंतर्गत लगभग 800 वनवासी परिवारों को सेवा किट वितरित की गई, जिनमें साड़ी, कंबल समे जीवनाश्यक सामग्री थी। साथ ही पिपरोल स्थित विद्यालय के बच्चों हेतु विशेष रूप से 500 नोटबुक एवं 500 स्टेशनरी किट वितरित की गईं।

बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय को क्रिकेट बैट व बॉल, बैडमिंटन रैकेट, कैरम बोर्ड, चेस, फ्लाइंग डिस्क, रिंग, वॉलीबॉल, फुटबॉल इत्यादि खेल सामग्री भी प्रदान की गई। महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन आौर सेक्रेटरी नरेश ललवानी ने बताया कि सभी वनवासी जरूरतमंद 1500 भाई-बहनों को भोजन भी कराया गया, जिससे यह सेवा अभियान और अधिक मानवीय, करुणामय एवं सार्थक बन सका।
उसके पश्चात् श्रीमद् राजचन्द्र आश्रम की पावन भूमि पर जाकर दर्शन एवं भ्रमण का परम आनंद प्राप्त किया। जंगल कैम्प में सुरेंद्र मरोठी, रविंदर जैन, मुकेश जैन, यशवंत सुराणा समेत संस्था के 55 से अधिक वीर, वीराएँ एवं बच्चे प्रत्यक्ष रूप से सहभागी बने।



