
कोटा में पदासीन राजस्थान प्रशासनिक सेवा के डागा दम्पति का माहेश्वरी समाज सूरत ने किया स्वागत
सूरत। आज 10 जून 2023 शनिवार को माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में माहेश्वरी समाज के गणमान्य बन्धुओं ने कोटा से अपने पारिवारिक कार्यक्रम में सूरत आए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजेश डागा ( एडिशनल कमिश्नर कोटा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता डागा (एडिशनल कमिश्नर एक्साइज, कोटा) का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डागा दम्पति ने कहा कि प्रोफेशनल डिग्री में तो आज युवा पीढ़ी आगे बड़ ही रही है साथ ही साथ उन्हें प्रशासनिक एवं राजनीतिक सेवा में भी आगे आना चाहिए जिससे वे ओर अच्छी तरह से देश व समाज के विकास में अपनी सेवा के माध्यम से योगदान कर सके एवं मजबूत राष्ट्र की स्थापना कर सकें।
इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा सदन के ट्रस्टी रामेश्वर तापड़िया, त्रिलोक गांधी, शैलेश चांडक, श्याम झंवर, सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज, सचिव अतिन बाहेती, सहसचिव महेश खटोड़, उपाध्यक्ष परसराम मूंदड़ा,यूथ क्लब अध्यक्ष परमेश्वर चांडक, महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती वीणा तोषनीवाल, श्वेता जाजू, शालिनी डागा युवा संगठन अध्यक्ष दीपक मालानी,
क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी, अनिल मनियार, सतीश कोठारी, रामावतार झंवर, तुलसी राम हेड़ा,सचिव सुनील जागेटिया, राकेश पुंगलीया, नन्द किशोर बाहेती, महेश पुंगलीया , रामानुज असावा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन अनिल मूंदड़ा एवं श्वेता जाजू ने किया।