तुर्की में बड़ा हादसा : कोयला खदान विस्फोट में 22 की मौत
गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे
अंकारा। तुर्की में शुक्रवार देर शाम एक भयानक हादसा हुआ। तुर्की में एक कोयला खदान में हुए भीषण विस्फोट में 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा खदान में पैदा हुई मीथेन गैस की वजह से हुआ होगा।
यह घटना तुर्की के काला सागर तट पर हुई जहां एक खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव दल तलाशी अभियान चला रहा है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री कोका ने दुर्घटना को तुर्की की सबसे खराब औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया। और कहा कि खदान से जिंदा बचाए गए आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधर, गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे। इनमें से कुछ अपने आप बाहर निकल गए जबकि कुछ को बचा लिया गया और कुछ लोगों की मौत हो गई।
कहा जाता है कि लगभग 50 लोग जमीन के नीचे 300 और 350 मीटर के बीच दो अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। विस्फोट बार्टिन प्रांत के अमसारा शहर में एक खदान में हुआ।
विस्फोट के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने कहा कि कई बचाव दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।