सूरत में तौकते तूफान को लेकर मनपा आयुक्त ने चेताया, कहीं यह बात
तौकते तूफान का असर पूरे गुजरात में दिखायी दे रहा है। जगह-जगहों पर पवन के साथ बारिश हुई। सूरत शहर में भी तौवते तूफान के चलते स्थानीय प्रशासन, फायर विभाग, एनडीआरएफ सहित टीमे जुटी रही। अगले आठ घंटे सूरत शहर में तूफान और तेज होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। इसको लेकर मनपा आयुक्त ने सूरतियों को सर्तक रहने और घर में रहने की अपील की है।
Surat city experiencing 80-90kmph wind speed. Heavy to very heavy rainfall expected. All citizens are requested to take all precautions. Stay safe #CycloneTaukte
— Commissioner SMC (@CommissionerSMC) May 18, 2021
सूरत मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने लोगों को सर्तक रहने की अपील करते हुए कहा कि तौवते तूफान पश्ïिचम से पूर्व की ओर बढ़ रहा है। जिसके कारण सूरत में अगले समय में अति बारिश और तेज हवाएं चल सकती है। बौखोफ हुए सूरतियों से कहा कि तूफान का असर ज्यादा है। जिससे गतरोज भी सूरत में 41 से ज्यादा पेड़ धराशायी हुए थे। सूरत में बड़े पेड़, लाइट पोल्स, होर्डिंग्स गिरने की घटनाएं घट सकती है। जिससे लोगों को अगले 8 घंटे सर्तक रहने की जरूरत है।
सूरत में मनपा कमिश्नर ने 80-90 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने और भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों को बिना जरूरी घर से नहीं निकलने के लिए चेताया है। मंगलवार को पूरे शहर में तूफान महसूस किया गया। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है। महानगर पालिका ने तूफान की स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष शुरू किया है और 36 दमकल टीमों को तैनात किया गया है।
तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सेन्ट्रल जोन-9727740932
कतारगाम जोन-9724346011-13
वराछा जोन-9727740946
रांदेर जोन-9727740921
उधना जोन-9724346060-61
आठवा जोन-9724346015-17
लिंबायत जोन-9724346049-52
मुख्य नियंत्रण कक्ष-9724346021, 0261-2451756
बारिश के कारण सूरत के कुछ इलाकों भर गया पानी
सूरत में तूफान के असर के साथ मूसलाधार बारिश के चलते देर रात से लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश से अमरोली के मनीषा गरनाला में पानी भर गया। सूरत में लगातार हो रही बारिश से पेड़ गिर गए हैं और जलजमाव की घटनाएं भी सामने आयी है।
फिलहाल कोरोना के चलते सिटी बस बंद है लेकिन सिटी बस को कोरोना के संचालन में जोड़ दिया गया है। ऐसी ही एक बस अमरोली मनीषा गरनाला से गुजर रही थी लेकिन जलजमाव के कारण बंद पड़ गई। बस बंद पडऩे पर बस का चालक और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल गए।