
धर्म- समाज
शिवमहापुराण कथा में हुआ भगवान शिव और माँ पार्वती के विवाह
सूरत। श्री माहेश्वरी मेवाड़ समाज एवं श्री माहेश्वरी सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्री माहेश्वरी सेवा सदन, पर्वत पाटिया में आयोजित शिवमहापुराण कथा के आज तीसरे दिन की कथा मे पूज्य महाराज आचार्य भरत किशोर जी ने बताया कि इस श्रृष्टि मे सबसे पहले मनुष्य मनु और सतरूपा हुए है। जिनसे मानव श्रृष्टि का प्रारंभ हुआ। फिर महाराज जी ने भगवान शिव और सती के चरित्रों का बिस्तार से वर्णन किया।
पूज्य महाराज ने भगवान शिव एवं माँ पार्वती के विवाह की कथा को शिव पार्वती की झांकी के साथ समस्त भक्त श्रद्धालु को श्रवण कराया। आयोजन समिति के कन्हैयालाल कल ने बताया कि भगवान शिव और माँ पार्वती के विवाह को सभी भक्त गणो ने बडे धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया।