धर्म- समाजसूरत

सामूहिक विवाह : आदिवासी समाज के आठ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सूरत। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की गुजरात प्रदेश महिला इकाई के तत्वावधान में आदिवासी समाज का वीआईपी रोड स्थित श्याम मंदिर के लखदातार हॉल में हर्षोल्लास के साथ सपन्न हुआ।

महिला इकाई की इंद्रा अग्रवाल ने बताया कि समारोह में का उद्घाटन महासम्मेलन के वाइस प्रेसिडेंट अनिल रुंगटा ने किया। आठ जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ। पंडितों ने विधि विधान के साथ विवाह की रस्म अदा कराई। इस अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए महासम्मेलन के पदाधिकारियों के साथ-साथ कई समाजसेवी गणमान्य के लोगों ने पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

समारोह में मुख्य की मुख्य यजमान बेला रमेश अग्रवाल, सरिता नटवर टाटनवाला उपस्थित रहीं। वर-कन्या पक्ष के सगे-संबंधियों के अलावा संस्था की पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था की पदाधिकारी राजकुमारी बजाज, अनिता केडिया, रेखा केजरीवाल, अचला मुररका, शशिबेन, वंदनाबेन समेत अन्य बहनों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

सभी जोड़ों को गृहस्थी का समान उपहार में दिए

सामूहिक विवाह समारोह में भामाशाहों की सहयोग से सभी जोड़ों को पलंग, बक्सा, अलमारी, मिक्सी ,बर्तन सहित सामान उपहार स्वरूप दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button