प्रवासियों ने सूरत- सायरा गुजरात रोडवेज बस शुरू करने की सांसद से लगाई गुहार
सूरत में गोगुंदा विधानसभा के करीबन 50 हजार से अधिक प्रवासी बसे है। उसमें से अधिकांश नोकरी पेशा है जो टेक्सटाइल की दुकानों/फैक्ट्रियों/कटिंग पेकिंग आदि कार्यो से अपनी रोजी रोटी जुटाते है। शादी तीज त्योहार एवं सामाजिक अवसर पर अनेक बार राजस्थान आना जाना पड़ता है। आवागमन हेतु एक मात्र राजस्थान रोडवेज की बस उपलब्ध है जिसकी हालत अत्यंत दयनीय है। कई बार विभिन्न माध्यमो से भी राजस्थान सरकार प्रशासन को आगाह कर चुके है किंतु सब निर्रथक रहा है।
प्राइवेट लक्जरी बसे उपलब्ध है किंतु सीजन के समय इनका किराया प्रति व्यक्ति 1200 रु से 1500 रु तक पहुंच जाता है जो एक नोकरी पेशा व्यक्ति वहन नही कर सकता है क्योंकि उसे पूरे परिवार के साथ जाना होता है। आने जाने में ही उसकी मासिक आय स्वाहा हो जाती है।
प्रवासियों ने गुजरात रोडवेज की बस शुरू करने के लिए आज बुधवार 19 जुलाई को सांकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया के अगुवाई में सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल से गुहार लगाई। सांसद सीआर पाटिल ने बस की समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर विक्रम शेखावत, नीलेश सिंघवी,शैतान सिंह चूंडा वत,किशन सिंह झाला,मांगी लाल पुजारी,प्रकाश जोशी ,कैलास पालीवाल,पुखराज पुजारी, भूपेंद्र सिंह ,राजू मांडोत उपस्थित थे।