
सूरत : ग्लोबल मार्केट के व्यापारी से 82.12 लाख रुपए की ठगी
वराछा ग्लोबल मार्केट में ममता क्रिएशन के मालिक से प्रिंटेड और डाइड साड़ियां खरीदने के बाद करधर फैशन के भागीदार और दलाल ने माल का 82.12 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया और जान से मारने की धमकी दी।
सूरत कड़ोदरा रोड मगोब भक्तिधाम मंदिर के पास अभिषेक रेसीडेंसी में रहनेवाले और वराछा ग्लोबल मार्केट में ममता क्रिएशन के नाम से दुकान धारक सुभाषचंद्र कालुदास वैष्णव ( उम्र 49 ) के पास से 23 दिसंबर 2022 से 11 जनवरी 2023 तक कनक क्रिएशन के नाम से आफिसधारक कपड़ा दलाल विनोदकुमार बाबूलालजी परमार ( स्वामीनारायण सोसायटी पूणा बॉम्बे मार्केट रोड) के जरिये करधर फैशन के प्रोपराइटर मनीष कुमार सुरेश परमार ( निवासी समजूबा पैलेस बॉम्बे मार्केट रोड) और पवन कुमार मांगीलाल टोकरावत ( निवासी, बनवारी रेजीडेंसी कैनाल रोड वेसू) ने कुल 84,80,139 रुपये का प्रिंट और डाइड का माल खरीदा था।
जिसमें से 2,68,109 रुपये का भुगतान किया गया, जबकि शेष 82,12,030 रुपये की बार-बार मांग के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। माल का भुगतान मांगने पर सुभाषचंद्र को जान से मारने की धमकी दी। वराछा पुलिस ने सुभाषचंद्र की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।