एकल द्वारा आयोजित योगा करें हम कार्यक्रम में 190 से अधिक सदस्य ने हिस्सा लिया
वनबंधु परिषद महिला समिति एवं एकल युवा सूरत ने विश्व योग दिवस के अवसर पर एकल अभियान सूरत चैप्टर द्वारा योग कार्यक्रम “योगा करें हम” का आयोजन रविवार, 19 जून, 2022 को प्रातः 6:30 बजे से सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया|
सुरेश अग्रवाल, श्रीनारायण पेड़ीवाल, महेश मित्तल, विजया कोकरा, आशिता नांगलिया, कुसुम सर्राफ़, प्रीति सिंघानिया और गौतम प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
योगाचार्य के रूप में इस कार्यक्रम का संचालन योग गुरु डॉ. शिवानी बिलिमोरिया ने किया| आयोजन में एकल अभियान के सभी 7 आयामों से लगभग 190 से अधिक सदस्य मौजूद रहे| कार्यक्रम में एकल किड्स के छोटे बच्चे सदस्य मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे। मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया कार्यक्रम के पश्यात लोगों ने नाड़ी परीक्षण करवाया और हर्बल चाय के साथ नास्ते का लुफ़्त उठाया।