
श्री बी. माहेश्वरी नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा शाखा दक्षिण गुजरात युवा प्रभारी नियुक्त
सूरत। नरेंद्र मोदी विचार मंच के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष चेहरभाई देसाई और गुजरात प्रदेश युवा शाखा के प्रमुख नीलेश काकडिया की सम्मति से श्री बी. माहेश्वरी को नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा शाखा दक्षिण गुजरात युवा प्रभारी नियुक्त किया गया है।
समाजसेवी कार्य में हमेशा रहते है अग्रसर
श्री बी. माहेश्वरी पिछले 7 सालों से सूरत शहर में युवा अध्यक्ष के तौर पर सेवा दे रहे थे। पर्यावरण को बनाये रखने के लिए उनके द्वारा कई पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। युवा पीढ़ी में संस्कारों का सिंचन हो इसलिए बुजुर्ग पूजन दिवस, रक्तदान शिविर, न्यूरो थेरापी शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि के आयोजनों में वह बड़ी भूमिका निभा चुके है।
वनवासी छात्रों में 2 लाख से ज्यादा कपड़ों का वितरण में सहयोग किया है। माहेश्वरी 21 बार रक्तदान भी कर चुके है। माहेश्वरी को युवा प्रभारी बनाये जाने पर प्रशंसको एवं समर्थकों में उत्साह का माहौल है।



