
मर्डर : पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार ने कालूसिंह के शव को लेने से किया इनकार
उधना में युवक की हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार शाम उसके परिवार और समुदाय के लोगों ने न्यू सिविल में हंगामा मचाया। गिरफ्तारी होने तक उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया।
न्यू सिविल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधना के बीआरसी निवासी 23 वर्षीय गुरजीत सिंह उर्फ कालू उर्फ कल्लू भावसिंह चिकलीगर की रविवार शाम उधना को सोनल इंडस्ट्रीज में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उसके शव को सिविल पोस्टमॉर्टम रूम में रखा गया था। हालांकि उनका पोस्टमॉर्टम सुबह किया गया।
उसी समय उनके परिजन व समाज व संगठन के लोग न्यू सिविल स्थित पोस्टमॉर्टम रूम में पहुंचे और मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और लाश लेने से इंकार कर दिया। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि काफी समय बाद तक पुलिस समेत लोगों ने उन्हें मनाने पर शव को स्वीकार कर लिया।