बिजनेस

निसान मोटर इंडिया ने ‘निसान लिटिल चैंप्स’ के साथ मनाया बाल दिवस

नई दिल्ली, 15 नवंबर, 2025: बाल दिवस के मौके पर निसान मोटर इंडिया ने देशभर में ‘निसान लिटिल चैंप्स’ के रूप में अनूठी राष्ट्रव्यापी पहल का आयोजन किया। पूरे भारत में निसान के सर्विस सेंटर्स पर इस इंटरैक्टिव, एजुकेशनल एवं मजेदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मौजूदा निसान ग्राहकों के बच्चों ने हिस्सा लिया। यहां उन्हें ऑटोमोबाइल की दुनिया को अंदर से देखने और कारों के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानने का अवसर मिला।

आयोजन का उद्देश्य जिज्ञासा को बढ़ावा देना और ऑटोमोटिव की दुनिया को लेकर रुचि रखने वाली अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करना था। इसमें देशभर के निसान परिवारों के 1,304 बच्चों ने हिस्सा लिया। 10 से 15 साल के बच्चों के लिए खास तौर पर सत्र आयोजित किए गए थे।

इस पहल को लेकर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘निसान में हम बचपन से ही जिज्ञासा एवं सीखने की भावना को बढ़ावा देने में विश्वास करते हैं। यही बच्चे भविष्य का निर्माण करेंगे। हमारी विभिन्न डीलरशिप में ‘निसान लिटिल चैंप्स’ पहल को विशेष रूप से ऐसे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था, जो कारों को लेकर विशेष उत्साह रखते हैं। इसके माध्यम से उन्हें हमारी शोरूम एवं वर्कशॉप टीम के मार्गदर्शन में सुरक्षित एवं हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस के साथ निसान कारों की दुनिया को करीब से देखने का मौका मिला। बाल दिवस मनाने और बच्चों के लिए इसे खास बनाने के लिए हमने यह तरीका अपनाया। इसमें आनंद के साथ अनुभवजनित सीख का मौका मिला और निसान परिवारों के साथ हमारा जुड़ाव और गहरा हुआ।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button