अब मार्केट में आई मोदी के स्लोगन वाली साड़ी, देशभर में डिमांड
देश के विभिन्न राज्यों में भेजने का प्रयास
सूरत। लोकसभा के चुनाव को देखते हुए सूरत के कपड़ा व्यापारी पीछे नही रहे उस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने से नही चूकते। देश में लोकसभा का चुनाव पूरे जोर शोर से चल रहा हैं।
सूरत के कपड़ा व्यापारी गोविंद गुप्ता ने बताया एक महीने पहले हमने दुप्पटा छपाया था उसके बाद चुनाव को देखते हुए मोदी जी के स्लोगन साड़ी तयार की और छपवाया।
देश भर के कई हिस्सों में वा राज्यो में यह साड़िया भेजी जा रही है । 2024 के लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के ओर से कई सारे नारो का उपयोग किया हैं जिसको कॉटन डिजिटल साड़ी में उतारा गया है।
जैसे कि नारो में अबकी बार 400 पार, देश का जन जन हैं मोदी का परिवार और इसके साथ भारत हैं मेरा परिवार , साड़ी के साथ कटालोग और बॉक्स में समस्त देशवासियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं कि आपका मत अमूल्य हैं अवश्य प्रयोग करे।
साड़ी की डिमांड को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों में भेजने का प्रयास किया जा रहा हैं और इसको तयार करने में संकल्प साड़ी के गोविंद गुप्ता , ललित शर्मा और दुर्गेश टिबरेवाल , संजय अग्रवाल ने मिलकर बनाई हैं।