
बिजनेस
अब मोबाइल के जरिये भर सकेंगे करदाता अपना आईटीआर रिटर्न
नारायण शर्मा टैक्स कंसलटेंट ने बताया कि करोड़ो टैक्सपेयर्स की हर तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स विभाग के लिए सीबीडीटी द्ववारा एक नई वेबसाइट को इस प्रकार से डिजाइन किया है।जिसमे एक बटन मोबाइल लिंक से इस प्रकार से दिया है कि हर टैक्सपेयर्स के मोबाइल पर ही पूरी साइड खुलेगी।
जिसमे करदाताओं को ई वेरिफिकेशन सिस्टम, आधार स्टेटस,जैसे कई कॉलम दिखाई देंगे साथ ही अब करदातावो के लिए आयकर रिटर्न फाइल के लिए भी खास सुविधा दे दी हैं।जिससे मोबाइल के जरिए से भी अपना आयकर रिटर्न फाइल कर सकेंगे।
– नारायण शर्मा, टैक्स कंसलटेंट