भारतीय जैन संघटना व साकेत ग्रुप द्वारा कृत्रिम पांव व हाथ शिविरों का आयोजन किया गया है। 6 मई को कृत्रिम पांव शिविर होगा। भारतीय जैन संघटना व साकेत ग्रुप के सयुंक्त तत्वावधान में तथा रोटरी क्लब ऑफ पुना डाउन-टाउन (RID-3131) के सहयोग से आगामी 7 मई 2023 को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सूरत (गुजरात) के वी आई पी रोड़ स्थित भगवान महावीर यूनिवर्सिटी प्रांगण में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
बी जे एस सूरत के अध्यक्ष अजय अजमेरा ने बताया कि इस शिविर में रोटरी क्लब ऑफ पुना डाउन टाउन के सहयोग से कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर आयोजित होने जा रहा है, इस शिविर में उन दिव्यांगों के अमेरिका से आयातित कृत्रिम हाथ पूर्णतया निःशुल्क रूप से लगाए जाएंगे।
जानकारी देते हुए साकेत ग्रुप के सांवर मल बुधिया ने बताया कि जिन दिव्यांगों के हाथ शारीरिक विकलांगता या किसी दुर्घटना में गंवा दिए गए हैं तो ये कृत्रिम हाथ उन दिव्यांगों के लिए अतिउपयोगी है।
बी जे एस सूरत के महासचिव रौनक कांकरिया ने बताया कि जिन दिव्यांगों के हाथ कौनी तक है उनके लिए ये हाथ उपयुक्त रहेंगे तथा हाथ लगने के तुरंत पश्चात उस हाथ से खाना खाया जा सकता है, दुकान-फेक्ट्री में काम किया जा सकता है तथा स्कूटर-कार आदि भी चलाई जा सकती है तथा इस हाथ पर रख-रखाव बिल्कुल ही नही हैं। देश भर के अलग-अलग शहरों में कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण के अनेक शिविर आयोजित हो चुके हैं। व असंख्य दिव्यांग लाभान्वित हो चुके हैं। कांकरिया ने बताया कि हाथ लगाने हेतु सम्पूर्ण टीम रोटरी क्लब ऑफ पुना की आएगी।
कांकरिया ने बताया कि 6 मई शनिवार को भगवान महावीर यूनिवर्सिटी प्रांगण में ही भारतीय जैन संघटना सूरत तथा साकेत ग्रुप के सयुंक्त तत्वावधान में व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति व नेहा फाउंडेशन के सहयोग से कृत्रिम जयपुर फुट केम्प आयोजित होगा जिसमें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक उन दिव्यांगों को कृत्रिम जयपुर फुट लगाए जाएंगे कि जिन्होंने अपनी विकलांगता व दुर्घटना आदि से अपने पांव गंवा दिये हो। ये जयपुरी पांव पूर्णतया निःशुल्क लगाए जाएंगे।
ये उल्लेखनीय है कि जयपुर फुट सम्पूर्ण दुनिया मे लोकप्रिय है व दिव्यांगों के लिए ये पांव उपयोगी साबित हुए हैं। कांकरिया ने बताया कि दोनों ही शिविरों में स्मार्ट गर्ल प्रॉजेक्ट की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ हर्षिता जैन तथा गुजरात प्रदेश भारतीय जैन संघटना के प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।