गौसेवा एवं संकीर्तन यात्रा का आयोजन
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट सूरत युवा शाखा द्वारा सोमोलाई हनुमान गोशाला के प्रति प्रेरित होते हुए गौसेवा एवं संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। तदनुसार युवा शाखा के सदस्य, भारी संख्या में 19 जून को प्रातः 06:30 बजे, महाराजा अग्रसेन भवन पर एकत्रित हुए व पुनः 07:30 बजे, गायपगला-कामरेज स्थित सोमोलई गोशाला पहुँचें। जहाँ पर अरुण पाटोदिया ने युवाओं को पूरे गोशाला का भ्रमण कराया।
साथ हीं उन्होंने गोशाला में गायों के रख-रखाव, खान-पान एवं गौ-महिमा इत्यादि का वर्णन किया। तत्पश्चात युवाओं ने गौमाताओ को अपने हाथों से चारा, गुड़, लापसी इत्यादि खिलाया।
युवा-अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया कि गौमाता हमारी माता ही नहीं अपितु सम्पूर्ण मनोरथ दात्री भी होती हैं। आगे रवि खाटूवाला के साथ मिलकर, सभी युवाओं ने भजन-कीर्तन भी किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम, युवा शाखा सदस्य संवेद पंसारी द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सोमोलाई गौशाला के संचालक मंडली से कैलाश अग्रवाल, लक्खी तोदी, मोनू बजाज एवं अग्रवाल विकास ट्रस्ट के सह कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।