धर्म- समाजप्रादेशिक

पाल सेवा संघ का दसवां विशाल पाल गड़रिया धनगर स्नेह सम्मेलन संपन्न

समाज के जाने-माने लोगों ने की कार्यक्रम में शिरकत

भायंदर। मीरा रोड के शिवार गार्डेन एम्पीथिएटर में पाल धनगर गड़रिया समाज की अग्रणी संस्था पाल सेवा संघ का दसवां स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार समारंभ हजारों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साक्षात एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष व उद्योगपति रामकुमार पाल ने किया।

प्रमुख अतिथि बाबूराम पाल (राष्ट्र उदय पार्टी सुप्रीमो) व निरंजन सिंह पाल (संपादक ,हरिकमल दर्पण ) के प्रमुख आतिथ्य में हर वर्ष की भांति संस्था द्वारा पाल धनगर समाज की जानी मानी हस्तियों का सत्कार समारंभ आयोजित किया गया। आगरा के विश्व प्रसिद्ध एनीमेटर ब्वाय जयदेव धनगर, ज्यूनियर गोल्डमेडलिस्ट प्रसिद्ध धाविका कु.अंतिमा पाल (अमेठी ) तथा युवा फुटबालर तनय सुरेंद्र पाल( ठाणे) को “पाल वैभव पुरस्कार” प्रदान किया गया।

म.प्र.केशरी पहलवान गिर्राज पाल (ग्वालियर), युवा कवि व गीतकार राजेश बघेल (अलीगढ़) तथा प्रसिद्ध कृत्रिम अंग विशेषज्ञ डाॅ. हृदेश कुमार पाल (मैनपुरी) को “पाल गौरव” पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस वर्ष का “पाल शिरोमणि सम्मान” पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष (आगरा )राकेश बघेल के साथ एडवो.अण्णाराव पाटील अध्यक्ष महा- राष्ट्र विकास अघाड़ी (लातूर) एवं प्राध्यापक जालिंदर देवराम सरोदे (प्रमुख कार्यवाह, शिक्षक भारती, मुंबई) को प्रदान किया गया । पूर्व राज्यसभा सांसद पद्मश्री, डाॅ. विकास महात्मे (नागपुर) को “पाल रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया ।

इस अवसर पर सभी सम्मानित हस्तियों ने पाल सेवा संघ के कार्यों के बारे में समाज को संबोधित किया। डाॅ.विकास महात्मे ने समाज की एकता व पहचान के लिए संगठनों की भूमिका पर बातें की तथा धनगर समाज संघर्ष समिति के कार्यों के बारे में समाज को बताया। विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित, धर्मेंद्र प्रताप पाल (ट्रस्टी ), अशोक इं पाल (भवन निर्माता)अशोक रा. पाल (उद्योगपति) जगरूप पाल, (शेफर्ड इंडिया इंटरनेशनल) अशोक पाल व राजकुमार पाल (सी.ए) रामराज पाल (शिक्षा निरीक्षक) वरिष्ठ समाज सेवी पारसनाथ पाल , बद्रीनारायण पाल, शिवबेचन पाल, युवा नेता पी.बी. कोकरे, चंद्रकांत हजारे, हरीराम बघेल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशराज पाल (उ.प्र.) अजय पाल ‘अनामी’ (महाराष्ट्र ) डाॅ. एल बी. पाल (गुजरात) के साथ गिरधारी पाल (उपा. गुजरात) राकेश प्रसाद पाली (उपा. महाराष्ट्र), राधेश्याम पाल (पा.से.सं, मानद सदस्य)उद्योगपति रामजीत पाल ‘जीतू’ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पधारे नगर सेवक विक्रम प्रताप सिंह ने पाल समाज को पूर्ण सहयोग देने की बात की ।

महेंद्र पाल (शेफर्ड फेमिली ट्रस्ट) छोटेलाल पाल (राष्ट्रीय धनगर महासभा) ने सभी मतभेदों से दूर सामाजिक एकता की बात की । प्रमुख वक्ता के रूप में संघ की ओर से महेंद्र पाल (रा.सलाहकार) राजेंद्र पाल (रा.संयोजक ) तथा राम लखन पाल (मार्गदर्शक समन्वय समिति) ने समाज के समक्ष अपने संबोधन में संघ के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए ‘पाल भवन निर्माण’ की आवश्यकता पर बल दिया। धर्मेंद्र प्रताप पाल ने समाज के लिए कार्यरत सभी संस्थाओं के कार्यों में समन्वय की बात तथा पाल सेवा संघ की भूमिका की सराहना की।

राउपा. सुप्रीमो बाबूराम पाल ने अपने भाषण में समाज की राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने हेतु राष्ट्र उदय पार्टी के द्वारा किऐ जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए पाल सेवा संघ के कार्यों की सराहना की । अपने अध्यक्षीय भाषण में रामकुमार पाल ने संघ के सेवा के मिशन की खूब प्रशंसा की । उन्होंने समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के अनेक उपाय बताए।

उन्होंने समाज के राजनीतिक दलों को राजनीतिक भागीदारी हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में पाल सेवा संघ की रा.कमेटी ने अन्य संगठनों के पदाधिकारियों व समाज सेवियों के साथ अनेक पत्रकारों को भी सम्मानित किया ।

इस पाल सम्मेलन में मुंबई सहित उसके आसपास के जिलों व कस्बों, नवी मुंबई,पनवेल,पालघर,ठाणे,रायगढ़, उल्लासनगर, अंबरनाथ तथा वापी, दादरा नगर हवेली, सूरत, नासिक एवं उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों से बड़ी संख्या में पाल -धनगर समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का सुंदर नियोजन संघ के रा.अध्यक्ष कैलाशनाथ पाल, सचिव राजेश एन. पाल, व कोषाध्यक्ष हिंद सितारे पाल के नेतृत्व में लल्लनप्रसाद पाल जयमूर्ति पाल, बंशराज पाल, रामसमारू पाल,चतुर्भुज राउत,उदयभान पाल रोशन पाल सूर्यनाथ पाल, रेखा पी. पाल .रीता एल.पाल जगदीश पाल,एड.मनोज पाल ,रामकिशुन पाल, एल.बी.पाल,राजीव पाल,रामआसरे पाल लालबहादुर पाल, जिलाजीत पाल, देवानंद पाल, रामचंद्र पाल, राजाराम पाल, रवि एस. पाल रमेश पाल,वीरेंद्र प्रताप पाल,फूलचंद्र पाल शेषमणि पाल,संजीव पाल, सुभाष पाल, कमलेश पाल , माताप्रसाद पाल यज्ञनारायण पाल , कमलाशंकर पाल आदि कार्यकर्ताओं ने किया ।

पाल सेवा संघ परिवार ने इस उत्सव में समाज की कुल देवी राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के साथ समाज के तमाम महापुरुषों को नमन-वंदन करते हुए अपने संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामकिशन पाल एवं पूर्व अध्यक्षों स्व.रामकरन एस.पाल, स्व.शालिग्राम पाल,पूर्व उपाध्यक्ष, स्व.बबऊ एस.पाल पूर्व सलाहकार स्व.सेवाराम एस.पाल तथा पूर्व संस्थापक स्व. रामनिहोर पाल एवं संस्थापक कोषाध्यक्ष स्व.केदारनाथ बी.पाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम के अंत में संघ के प्रवक्ता योगेंद्र पाल एवं संस्थापक सचिव ईश्वरदेव पाल ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button