सूरत में पहली बार कथा करेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा, कथा की तैयारियां जोरों पर
डिंडोली- खरवासा रोड पर खरवासा मंदिर के पास होगा कथा का आयोजन
गुजरात के सूरत शहर में पहली बार शिव महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा की तैयारियां सूरत में शुरु हो चुकी हैं। कथा का आयोजन सूरत के कपड़ा उद्यमी सुनिल पाटिल और सम्राट पाटिल द्वारा कराया जा रहा है। कथा को लेकर डिंडोली – खरवासा रोड पर खरवासा मंदिर के पास मैदान में तैयारी शुरू कर दी गई है जहां काफी दूर दूर से भक्त शिव महापुराण की कथा को सुनने के लिए आएंगे। वहीं इस कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के जरिए किया जाएगा।
सुनिल पाटिल और सम्राट पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के सूरत में पहली बार देश के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस कथा का शुभारंभ 16 जनवरी 2025 से होने जा रहा है। जिसमें एक विशाल कलश यात्रा निकालकर कथा का शुभारंभ होगा।
वहीं इस कथा का आयोजन करने के लिए सूरत के डिंडोली खरवासा रोड पर खरवासा मंदिर के पास एक विशाल पंडाल सजाया जाएगा। जहां लाखों की संख्या नें भक्तों के बैठने की सुविधा की जाएगी। इसके साथ ही ज्यादा भीड़ होने पर लोगों के लिए जगह जगह बैरिकेटिंग भी की जाएगी। इसके अलावा कथा में पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था रहेगी। 22 जनवरी को कथा का समापन होगा।